मुंबई में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज नाकाम, पहले मरीज की मौत

0

मुंबई, 01 मई (हि.स.)। मुंबई के लीलावती अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करवा रहे पहले 53 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसके बाद दो और कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किए जाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
लीलावती अस्पताल के प्रमुख डॉ. रविशंकर ने बताया कि मरीज को जब 20 अप्रैल को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत पहले से ही नाजुक थी। उसे जब अस्पताल में लाया गया तो सांंस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। मरीज न्यूमोनिया से पीड़ित था, इसलिए उसका ट्रीटमेंट 25 अप्रैल को प्लाज्मा थैरेपी से शुरू किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि उपचार शुरू होने पर मरीज की हालत में सुधार दिखने लगा, इसलिए ट्रीटमेंट को सफल बताया था लेकिन मरीज की तबियत गुरुवार रात अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी से लीलावती अस्पताल में दो अन्य मरीजों का इलाज किया जाना था लेकिन पहला प्रयोग असफल होने पर अब प्लाज्मा थैरेपी से इलाज की प्रक्रिया रोक दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *