बेंगलुरू संयंत्र का निरीक्षण पूरा, कोई खामी नहीं पायी गई : बायोकॉन

0

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। बायोकॉन लमिटेड ने कहा कि अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने उसकी अनुषंगी के बेंगलुरू संयंत्र का निरीक्षण पूरा कर लिया है। इसमें कोई खामी नहीं पायी गई है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई 532523 ) में लिसटेड बायोकॉन ने सोमवार को बीएसई को बताया कि एक नयी औषधि का संक्षिप्त आवेदन जमा करने के बाद यूएसएफडीए ने उसकी अनुषंगी बायोकॉन फार्मा के संयंत्र का निरीक्षण किया। कंपनी ने कहा कि यह निरीक्षण 13 जनवरी से 17 जनवरी के मध्य हुआ था। इसमें कोई खामी नहीं पायी गयी। यूएसएफडीए ने एक भी फॉर्म 483 जारी नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि  बायोकॉन लिमिटेड बैंगलोर, स्थित एक भारतीय बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है। कंपनी जेनेरिक सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) बनाती है जो दुनिया भर में 120 से अधिक देशों में उपलब्ध कराई जाती है संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के विकसित बाजारों सहित। कंपनी बायोलॉजिक्स, साथ ही बायोसिमिलर इंसुलिन और एंटीबॉडी भी बनाती है, जो भारत में ब्रांडेड योगों के रूप में बेचे जाते हैं। बायोकॉन के बायोसिमिलर उत्पादों को कई उभरते बाजारों में थोक और सूत्रीकरण दोनों रूपों में बेचा जाता है। शोध सेवाओं में, बायोकॉन की सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध सहायक कंपनी, सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *