दक्षिण पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

0

कोलंबिया की सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि एयरलाइन कंपनी ट्रांस पैसिफिको कंपनी का विमान पायन एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में नौ लोग सवार थे।



बोगोटा, 16 सितम्बर (हि.स.)। कोलंबिया के दक्षिण पश्चिमी टाउन पोपायन में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं।

कोलंबिया की सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि एयरलाइन कंपनी ट्रांस पैसिफिको कंपनी का विमान पायन एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में नौ लोग सवार थे।

दमकल कर्मी कमांडर जुआन कार्लोस गनान ने बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विमान क्रैश होने के दौरान जमीन पर एक बच्चा खड़ा थे, वो भी घायल हुआ है। फिलहाल दमकलकर्मी विमान से रिस रहे इंधन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यह विमान पोपायन से लोपेज डी मिके जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि यह ट्विन इंजन पाइपर विमान पीए-31-350 लोपेज डी-मैके की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय समय के अनुसार दो बजे तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता फिलहाल नहीं लग सका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *