आईआईटी दिल्ली कैंपस प्लेसमेंट: गत वर्ष के मुकाबले 10 % अधिक छात्रों को मिला जॉब ऑफर

0

आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट का पहला सत्र एक दिसम्बर से शुरू होकर 13 दिसम्बर तक चला। 



नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.)। आर्थिक मंदी के कथित दावों पर विराम लगाते हुए देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के 967 छात्रों को करोड़ों रुपये का सालान पैकेज ऑफर किया। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।

आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट का पहला सत्र एक दिसम्बर से शुरू होकर 13 दिसम्बर तक चला। इस दौरान 943 घरेलू ऑफरों और 24 अंतरराष्ट्रीय ऑफरों सहित कुल 967 जॉब ऑफर प्राप्त हुए।  इसमें 187 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। प्री-प्लेसमेंट ऑफर में भी गत वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आईआईटी ने अपनी विशेष नीति के चलते छात्रों के मिलने वाले पैकेज की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

नौकरी देने की हिस्सेदारी की बात करें तो इस प्लेसमेंट सत्र में कोर (तकनीकी) सेक्टर में सबसे अधिक 29 प्रतिशत तक आंकड़ा पहुंचा है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर 24 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि एनालिटिक्स अपने 14 प्रतिशत के साथ तीसरा रोजगार देने वाला क्षेत्र बना है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में यह आंकड़ा 13 प्रतिशत और कंसल्टिंग सेंक्टर में 9 प्रतिशत है। प्रबंधन में 8 प्रतिशत और वित्त में यह आंकड़ा महज 3 प्रतिशत ही है।

प्लेसमेंट सीजन में 400 से अधिक देश और विदेश की छोटी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंपनियों ने छात्रों को कोर, कंसल्टिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, एनालिटिक्स और रिसर्च एंड रिसर्च सहित विभिन्न क्षेत्रों में 600 से अधिक प्रोफाइल पर रोजगार के अवसर मुहैया कराये।

आईआईटी दिल्ली में करियर सेवाएं कार्यालय के प्रमुख प्रो. एस धर्मराज ने बताया कि प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा और मई 2020 में समाप्त होगा। आगामी दूसरे चरण में भी हम बड़ी संख्या में प्लेसमेंट की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्लेसमेंट सीजन दिसंबर 2019 से मई 2019 तक चलेगा। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अगस्त माह में शुरू हुई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *