हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग 2021 के लिए नए लोगो का किया अनावरण
मुंबई, 3 नवंबर (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीज़न के लिए नए लोगो का अनावरण किया है। कबड्डी लीग की शुरूआत 22 दिसम्बर से हो रही है।
नए लोगो में डायनामिक पोज़ वाले भीम भारी गदा को हाथ में लिए हुए हैं, जो अपनी बाजू के साथ पूरी ताकत लगाते हुए आगे की ओर झुक रहे हैं। उनकी यह ताकत और क्षमता हरियाणा स्टीलर्स की ताकत, क्षमता एवं प्रत्यास्थता के कोर मूल्यों के अनुरूप है। यह लोगो उर्जावान और उग्र योद्धा की भावनाओं का प्रतीक है, फिर चाहे वह युद्ध के मैदान पर हो या कबड्डी की मैट पर।
हरियाणा स्टीलर्स के नए लोगो के बारे में बात करते हुए मुस्तफ़ा घौस, सीईओ, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने कहा, ‘‘प्रो कबड्डी लीग इस साल वापसी कर रही है, हम आठवें सीज़न के लिए अपने लोगो के साथ अपनी पहचान को प्रस्तुत करना चाहते हैं। हरियाणा स्टीलर्स को न सिर्फ कबड्डी टीम बल्कि पूरे हरियाणा राज्य की ताकत एवं क्षमता का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि भीम के डायनामिक पोज़ वाले इस नए लोगो का अनावरण करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो हरियाणा स्टीलर्स के सभी पहलुओं की अभिव्यक्ति करता है। मुझे उम्मीद है कि यह नया लोगो हमारे लिए सौभाग्य लेकर आाएगा और हरियाणा स्टीलर्स के सभी खिलाड़ियों को उनकी पहचान याद कराता रहेगा, हर बार जब वे कबड्डी के मैदान में उतरेंगे।’’
अपनी घरेलू टीम के नए लोगो के लिए समर्थन देते हुए हरियाणा ओलम्पिक की विजेता साक्षी मलिक ने लोगो के लॉन्च वीडियो को अपनी आवाज़ दी है। वे हमेशा से अपने राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा देती रही हैं, वे एक रेसलर हैं और कबड्डी की फॉलोवर भी हैं। उनका कहना है ‘‘हरियाणा में देश के प्रतिभावान खिलाड़ी उत्पन्न करने की समृद्ध धरोहर रही है। मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे हर बार मैट पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। मुझे खुशी है कि मैं हरियाणा स्टीलर्स को समर्थन प्रदान करने जा रही हूं, जो प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीज़न में हरियाणा को गौरवान्वित करेगी।’’
हरियाणा स्टीलर्स ने 2019 में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीज़न से विकाश खंडोला, विनय, विकास चिल्लर और चांद सिंह को बरक़रार रखा है। प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीज़न का आयोजन बैंगलोर में बायोसिक्योर बबल में किया गया था।