पीयूष गोयल 3 मार्च को 35वें अंतरराष्ट्रीय आहार मेला का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। देश और विदेश के व्यंजनों से लबरेज 35वां अंतरराष्ट्री आहार मेला 2020 का शुभारम्भ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 3 मार्च को करेंगे। यह मेला पांच दिन चलेगा। एशिया के बहुप्रतीक्षित इस अंतरराष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेले में दर्शकों को सभी प्रकार की विश्वस्तरीय खानपान पंरपराओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) इस मेले का आयोजन भारत सरकार के संगठनों के साथ मिलकर कर रहा है। यह मेला विशेष तौर पर हाल ही में घोषित केंद्रीय बजट में कृषि-समुदाय के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्रों विशेष कर आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित किया गया है।
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान लगने वाले इस मेले में हांगकांग, इजरायल, इंडोनेशिया, जापान, पोलैंड, रूस, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, यूएई आदि देशों के विदेशी भागीदार शामिल हो रहे हैं। आहार मेले का प्रवेश शुल्क 300 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसे आप www.bookmyshow.com से हासिल कर सकते हैं।
आईटीपीओ ने बताया कि उसकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना, विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रयी प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) के पूरा होने के बाद मेले का आकार बढ़ने की संभावना है। फिलहाल इस मेले का अयोजन हॉल नम्बर 7,8,9,10,11,12 और 12-ए, ए-3 (जीएफ), ए-4 ए (जीएफ), ए-4 बी (जीएफ), लाउंज ए और बी तथा हैंगर में 25000 वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र को कवर करते हुए 7-एफजीएच, एच-7 एफ और एच-7 ए, में खाद्य उत्पादों, मशीनरी, एफएंडबी उपकरण, आतिथ्य और डेकोर सॉल्यूशंस, क्नफेक्शनरी आइटम की एक विस्तृत श्रृंखला है, जिसमें भारत और विदेशों के प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
आहार 2020 मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी और दर्शकों के आने की संभावना है। आहार मेला (03-07 मार्च, 2020) प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम छह बजे तक व्यापारी और दर्शकों के लिए खुला रहेगा। दर्शक अपने वाहनों को भैरो रोड पार्किंग में पार्क कर सकते हैं। प्रगति मैदान में गेट-1 (भैरों मंदिर की ओर) से गेट नंबर-10 (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की तरफ) से दर्शकों को प्रवेश की सुविधा होगी। इसके अलावा इस मेला से संबंधित पूरी जानकारी आप दिए गए लिंक पर लागिंग करके भी देख सकते www.indiatradefair.com/aahardelhi हैं।