ब्रिटेन : टीवी प्रोग्राम ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ टेलीविजन होस्ट पीयर्स मोर्गन ने छोड़ा

0

लंदन, 10 मार्च (हि.स.)। ब्रिटेन के टेलीविजन होस्ट पीयर्स मोर्गन ने मेगन पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद अपना शो ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ छोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोर्गन (55) ने अपने कार्यक्रम के दौरान इस टिप्पणी के लिये माफी भी मांगी है।

यूके मीडिया वॉचडॉग की ओर से मंगलवार को कहा गया है पीयर्स के इस विवादित ट्वीट के बाद लगभग 41000 शिकायतें दर्ज की गई हैं और हार्म्स एंड ओफेंस रूल के तहत इस मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल बकिंघम पैलेस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मेगन और हैरी की ओर से रंगभेद के जो आरोप लगाए गए हैं वो गंभीर हैं और इन्हें निजी तौर पर संबोधित किया जाना चाहिए। इसके तुरंत बाद मोर्गन के बाहर जाने की खबर आई है।

उल्लेखनीय है कि ‘द ओफ्रा विफ्रे शो’ के दौरान मेगन मार्केल ने राजमहल पर रंगभेद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि राजपरिवार उनकी पहली संतान के रंग को लेकर चिंतित था। साथ ही उन्होंने अपने साक्षात्कार के दौरान यह भी बताया कि जब वह गर्भवती थीं तो उनको पहले ही उनके बच्चे के रंग के बारे में बता दिया गया था कि उनकी संतान का रंग कितना काला होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *