नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप कुकिंग गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से नेचुरल गैस की कीमतों में 12.50 फीसदी कटौती का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.90 रुपये प्रति कि.ग्रा. की कटौती की गई है, जिसके बाद दिल्ली सीएनजी गैस 45.20 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से ग्राहकों को मिलेगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी गैस की कीमत में 2.15 रुपये प्रति किग्रा की कटौती की गई है, जिससे यहां सीएनजी 51.35 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से मिलेगी।
वहीं, पाइप से घरो को सप्लाई होने वाली नेचुरल गैस की कीमत में 0.90 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर के हिसाब से दिल्ली में कटौती की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 0.40 रुपये की कटौती हुई है। अब दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की स्टैंडर्ड कीमत 30.10 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर रहेगी।
आईजीएल स्मार्ट कार्ड से सीएनजी भरवाने पर कैशबैक
आईजीएल स्मार्ट कार्ड से सीएनजी भरवाने पर कैशबैक स्कीम का भी फायदा उठाया जा सकेगा। इसके तहत ग्रहाक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आईजीएल स्मार्ट कार्ड से सीएनजी खरीदने पर प्रति किग्रा पर 0.50 रुपये का कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे।
रात में सीएनजी भरवाने पर एक रुपये की अतिरिक्त छूट
आईजीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रात में सीएनजी गैस भरवाने को प्रमोट करने के लिए प्रति किग्रा सीएनजी पर एक रुपये की अतिरिक्त छूट ग्राहकों को दी जाएगी। इसके लिए रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान वाहन में सीएनजी आपको फिल करानी होगी। इस दौरान सीएनजी भरवाने पर राजधानी दिल्ली में 44.20 रुपये प्रति किग्रा और एनसीआर में 50.35 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से सीएनजी उपलब्ध होगी।