महिला क्रिकेट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पिंक बॉल टेस्ट ड्रॉ

0

क्वींसलैंड, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर खेला जा रहा पिंक बॉल टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच में भारत ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहला पारी नौ विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 271 रन का लक्ष्य रखा। आखिरी दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 36 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 127 रन और दूसरी पारी में 31 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, भारत ने पहली पारी 377 रनों पर की घोषित

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। भारत ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक 127 रनों की शतकीय पारी की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर पारी घोषित की। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 66 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा शेफाली वर्मा 31, पूनम राउत 36, मिताली राज ने 30 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए तथा एशले गार्डनर ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर बनाए 241 रन

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहला पारी नौ विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित कर की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी 68 रन बनाकर नाबाद रही, जबकि एशले गार्डनर ने 51 रन बनाये। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

दूसरी पारी में भारत तीन विकेट पर 135 रन

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर घोषित की। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 52, पूनम राउत ने नाबाद 41 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और मैच ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया के सामने 271 रनों का लक्ष्य था। हालांकि खेल समाप्त होने तक बहुत कम ओवर ही बचे थे। ऐसे में आखिरी दिन का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 36 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *