कोलकाता, 22 नवम्बर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में कप्तान विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। वह गुलाबी गेंद से होने वाले भारत के पहले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही बतौर कप्तान सबसे तेज गति से रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके पहले विराट कोहली 85 पारी खेल चुके थे और उनके रनों की कुल संख्या 4968 थी। शुक्रवार को जैसे ही ईडन गार्डन स्टेडियम में वह मैदान पर उतरे और 32 रन पूरे किए, उसके साथ ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में उनके 5000 रन पूरे हो गए।
खास बात यह है कि महज 86 पारी खेलकर उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा किया है। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम 97 पारी में 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्लाइव लॉयड ने बतौर कप्तान 106 पारी खेलकर अपने 5000 रन पूरे किए थे। इस ईडेन टेस्ट के बाद विराट कोहली पहले ऐसे एशियाई खिलाड़ी भी बनकर उभरे हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही वह दुनिया के छठे ऐसे खिलाड़ी के तौर पर भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रहते हुए 5000 रन पूरे किए हैं।