फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ईवीएम से चुनाव का मामला

0

याचिका में लोकसभा चुनाव को निरस्त करने की मांग



नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। ईवीएम से चुनाव का मसला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इसे लेकर एक याचिका दायर की गई है। याचिका में हाल में हुए लोकसभा चुनाव को निरस्त करने की मांग की गई है।

वकील मनोहर लाल शर्मा द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम से चुनाव कराने का अधिकार नहीं है। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत चुनाव केवल बैलट पेपर से ही कराए जा सकते हैं। वकील मनोहर लाल शर्मा इस याचिका को कल यानि 14 जून को जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के समक्ष मेंशन करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *