पाकिस्तान एयरलाइंस सोमवार से शुरू करेगा काबुल के लिए कमर्शियल उड़ानें

0

इस्लामाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सोमवार से काबुल के लिए कमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू करेगा।

पाकिस्तान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि हमें फ्लाइट ऑपरेशन के लिए टेक्निकल क्लीयरेंस मिल गई है और 13 सितम्बर को इस्लामाबाद से काबुल के लिए पहला कमर्शियल प्लेन उड़ान भरेगा।

यह सेवा मांग पर आधारित होगी। हमें आवेदन मानवीय राहत एजेंसियों और पत्रकारों से मिले हैं।

पिछले दो दिनों में कतर एयरवेज ने काबुल से दो चार्टर उड़ानें संचालित की हैं। इस फ्लाइट में अधिकतर विदेशी नागरिक और अफगानी नागरिक सवार थे। अफगानी एयरलाइन ने पिछले हफ्ते घरेलू उड़ानें शुरू की थीं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *