सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त,पुलवामा में मिला सक्रिय आतंकी ठिकाना

0

हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ी संदिग्ध सामग्री बरामद



पुलवामा, 03 मार्च (हि.स.)। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अंतर्गत त्राल के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। तलाशी अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ी संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
त्राल के सीर/पास्तूना वन क्षेत्र में पुलिस को आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर सेना की 42 आरआर, पुलिस तथा सीआरपीएफ की 180 बटालियन के जवानों ने संयुक्त दल रूप से वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित एक आतंकवादी ठिकाना ढूंढ निकाला। आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने पर उसमें से हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ी संदिग्ध सामग्री, बर्तन, खाद्य सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों ने बरामद सामान अपने कब्जे में लेकर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीते साल की तुलना में इस साल घाटी में कम ही आतंकी बचे हैं। सीमा पर सतर्क सुरक्षाबलों की वजह से पाकिस्तानी की तरफ से घाटी में आतंकियों की घुसपैठ भी बहुत कम हुई है। हालांकि अब माना जा रहा है कि आतंकियों की घटती घुसपैठ की बड़ी वजह भारतीय सेना की कार्रवाई और दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते का पालन है क्योंकि पाकिस्तानी सेना हमेशा सीजफायर की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करती थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *