फिलीपींस ने भारत सहित 10 देशों पर यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया
मनीला, 13 अगस्त (हि.स.)। फिलीपींस ने भारत सहित 10 देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण इस प्रतिबंध को बढ़ाया गया है।
फिलीपींस ने भारत के अलावा मलेशिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले यात्रियों पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
फिलीपींस में तेजी से कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण सरकार को मेट्रो मनीला और अन्य क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। फिलीपींस में अब तक कोरोना के 1.7 मिलियन मामले दर्ज हुए हैं जबकि 29,539 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।