फिलिपींस ने दो अमेरिकी सांसदों के प्रवेश पर लगाई रोक

0

अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड डर्बिन और पैट्रिक लीही ने सीनेटर लीला डी लीमा के बंदीकरण में शामिल अधिकारियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी।



मनीला, 27 दिसम्बर  (हि.स.)। फिलिपींस ने दो अमेरिकी सांसदों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही अमेरिकी नागरिकों के यहां आने पर प्रतिबंध कड़ा करने की योजना बना रहा है। ये बातें राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा की शर्तें भी रख सकते हैं। विदित हो कि अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड डर्बिन और पैट्रिक लीही ने सीनेटर लीला डी लीमा के बंदीकरण में शामिल अधिकारियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

दुतर्ते ने यह कदम तब उठाया है जब अमेरिकी कांग्रेस ने साल 2020 के बजट में इन दोनों सीनेटर्स की मांगों को शामिल कर इसे पारित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लीमा पर साल 2017 के शुरू मादक पदार्थों की तस्करी का अरोप लगा है, जब वह वर्तमान राष्ट्रपति दुतर्ते के काल में ड्रग माफियाओं की बड़े पैमाने पर हुई हत्या की जांच का नेतृत्व कर रही थीं।

फिलिपींस में अमेरिकी नागरिकों को 30 दिनों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश दिया जाता है। साल 2019 के नौ महीनों में 792000 अमरिकी नागरिकों ने देश का दौरा किया है जो कुल विदेशी पर्यटकों का 13 प्रतिशत है।मनीला स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर तत्काल टिप्पणी करने को उपलब्ध नहीं हुए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *