भारत पर यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया फिलीपींस ने

0

मनीला, 15 जून (हि.स.)। फिलीपींस ने भारत सहित पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात पर 30 जून तक यात्रा प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रूक की ओर से यह जानकारी दी गई है।

रूक ने कहा कि रोड्रिगो दुतेर्ते ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर एहतियातन इन देशों की यात्रा पर रोक को मंजूरी दी है। दरअसल भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण फिलीपींस ने 29 अप्रैल को भारत की यात्रा पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद 7 मई से बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका पर रोक को 7 मई  तक बढ़ा दिया था। 15 मई को ओमान और यूएई की यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *