लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। लखनऊ के केजीएमयू में शुक्रवार को चार मरीजों को कोरोना का संक्रमण होने पर भर्ती किया गया है। इसमें एक मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। इन मरीजों में एक मरीज फिल्मी गीतों की गायिका कनिका कपूर हैं जिनकी रिपोर्ट पाजटिव आई है। केजीएमयू प्रशासन ने कनिका कपूर को संजय गांधी पीजीआई में रेफर कर दिया है।
लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में 18 मार्च को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डंपी के गेस्ट हाउस में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में लंदन से चलकर सीधे कनिका कपूर पहुंची थी। इसी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री भी पहुंचे थे, जो कनिका कपूर के साथ फोटो खिंचवाते हुए पाये गये थे। कनिका कपूर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनकी जांच में कोरोना पाजटिव पाया गया है। इसके बाद उनको केजीएमयू के स्पेशल कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां से डाक्टरों ने कनिका को पीजीआई रेफर कर दिया।
जिला प्रशासन का दावा है कि अमौसी एयरपोर्ट पर गायिका कनिका ने एयरपोर्ट पर अपनी जांच नहीं करायी थी। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह अपने परिचित के घर पर रुकी और दो दिन के बाद पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। कनिका के जांच न कराने और जगह-जगह घूमने फिरने व कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनसे मिलने वाले कई लोगों को कोरोना होने के खतरे की सम्भावना है।