आने वाले दिनों में 5-6 रुपये तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

0

नई दिल्‍ली, 11 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में बड़ी गिरावट की संभावना एक्‍सपर्ट जता रहे हैं। कच्‍चे तेल की कीमत में 30 फीसदी से ज्‍यादा तक की कटौती दो दिन पहले की गई, जिससे इसकी कीमत 35 डॉलर प्रति बैरल घटकर आ गई।

गौरतलब है कि कच्‍चे तेल के उत्‍पादन में कटौती पर ओपेक की बात न बनने और सऊदी अरब द्वारा कच्‍चे तेल की कीमत में की गई कटौती से ऐसा होने की संभावना है। कच्‍चे तेल की कीमत में आई इस गिरावट का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी गिरावट की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी कटौती नहीं की। हालांकि, पिछले दो महीने में पेट्रोल 5.90 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है, जबकि डीजल की कीमत में 6.62 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती के बारे में इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में पेट्रोलियम उत्‍पादों के कीमत की समीक्षा 15 दिनों के औसत भाव के आधार पर की जाती है। इसलिए, उपभोक्‍ताओं और इंतजार करने के साथ क्रूड ऑयल की कीमतों में और नरमी आने या मौजूदा कीमत पर बरकरार रहने की उम्‍मीद करनी चाहिए, ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। आईओसी के अधिकारी के मुताबिक अगले हफ्ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 से 6 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *