कच्चे तेल की कीमत में उछाल, ये है पेट्रोल-डीजल का भाव

0

नई दिल्‍ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। दुनियाभर में कोरोना से जारी जंग के बीच विश्‍व के शीर्ष तेल उत्‍पादक देशों ने ग्‍लोबल तेल उत्पादन में कटौती का समझौता कर प्राइस वॉर को समाप्त कर दिया है। इस समझौते के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डब्‍ल्‍यूटीआई 1.12 डॉलर  की तेजी के साथ 23.88 डॉलर प्रति बैरल पर ब्रेंट ऑयल 1.40 डॉलर के उछाल  के साथ 32.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

लेकिन, देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की घरेलू मांग घट गई है, इनकी कीमत में पिछले एक महीने से कोई कमी नहीं आई है। आयॅल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 69.59 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं, देश के चारों महानगर में डीजल भी क्रमश: 62.29 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्‍ध है।

उल्‍लेखनीय है कि तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्रति दिन 97 लाख बैरल तेल के उत्पादन की कटौती के लिए तैयार हुआ है। दरअसल खपत में कमी से कच्‍चे तेल की कीमतें 18 सालों के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट को रोकने के लिए ही दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती का फैसला लिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *