पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी, लेकिन कीमत में नहीं हुआ बदलाव

0

नई दिल्‍ली, 27 मई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए जारी देशव्‍यापी लॉकडाउन 4.0 में ढ़ील से फ्यूल की मांग में इजाफा हुआ है। लेकिन, पेट्रोल-डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि अप्रैल में लॉकडाउन की वजह से देशभर में पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी के कारण फ्यूल की मांग में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान राज्‍यों ने पिछले दिनों वैट को बढ़ाकर फ्यूल की कीमम बढ़ा दी है। इस सूची में एक और राज्य जुड़ गया है जहां 1 जून से पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्‍न्‍ई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26 रुपये, 76.31 रुपये, 75.54 रुपये और 73.30 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह इन महानगरों में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 66.21 रुपये, 68.22 रुपये और 65.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, कर्नाटक, असम और ओडिशा में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया था, जिससे इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई थीं। वहीं, मिजोरम सरकार ने भी 1 जून से राज्य में पेट्रोल पर 2.5 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी की दर से वैट बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *