लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए क्‍या है भाव

0

नई दिल्‍ली, 11 जून (हि.स.)। लगातार पाचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में गुरुवार को बढ़ोतरी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत  में 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। इस तरह पिछले पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 2 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी के साथ कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.94 रुपये और डीजल की कीमत 68.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इसी तहर चेन्‍नई में पेट्रोल 77.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है, जबकि डीजल 65.36 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *