एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 70.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल.

0

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल में जहां 6-7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल के दाम में 5-6 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।



नई दिल्‍ली, 27 जून (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड आयल) की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से भारतीय तेल बाजार में इसका असर दिख रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की  गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल में जहां 6-7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल के दाम में 5-6 पैसे की बढ़ोतरी की  गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की कवायद कर रही है। यदि ऐसा होता है  तो ग्राहकों के लिए यह एक अच्‍छी खबर है।
चार महानगरों में ये रहा पेट्रोल के दाम
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 70.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 72.38 रुपये प्रति लीटर उपलब्‍ध है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 75.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 72.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चार महानगरों में ये रहा डीजल के दाम
दिल्ली में डीजल 63.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 65.87 रुपये प्रति लीटर उपलब्‍ध है। इसके अलावा मुंबई में डीजल 67.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में डीजल 67.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *