लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए क्‍या है भाव

0

नई दिल्‍ली, 18 जून (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा लगातार जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 53 पैसा और डीजल की कीमत में 64 पैसे की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.43 प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। लगातार 12 दिनों की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 6.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 7 रुपये से ज्‍यादा बढ़ गई है। गौरतलब है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है।

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इस बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 84.66 रुपये, जबकि  डीजल 74.93 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्‍ध है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 81.32 रुपये, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 74.23 रुपये प्र‍ति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 79.59 रुपये प्रति लीटर डीजल 71.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *