देशव्यापी लॉकडाउन में यहां पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये हुआ महंगा
नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच खाली होते सरकारी खजाने को भरने के लिए राज्यों में फ्यूल का दाम बढ़ाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली, असम, चेन्नई, हरियाणा, पंजाब और यूपी के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ा दी है।
इसके साथ ही प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 72.55 रुपये और डीजल 63.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस बढ़ोतरी से उत्राखंड सरकार को 120 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होगा। हालांकि, तेल विपणन कंपनियों ने देश के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को पेट्रोल-कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा उपभोक्ताओं को न देकर केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी। हालांकि, इस बढ़ोतरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ग्राहकों पर तो नहीं डाला है। लेकिन, भारत में फ्यूल की कीमत दुनिया के अन्य देशों से ज्यादा है।