वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम.

0

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद घरेलू बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी दर्ज की गई।देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की।



नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद घरेलू बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी दर्ज की गई।
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की। पेट्रोल की कीमतों में  13 पैसे तो डीजल की कीमतों में 32 पैसे की गिरावट आई है।
तेल की कीमतों में कमी के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे की गिरावट के साथ 70.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 13 पैसे की गिरावट के बाद 76.63 रुपये प्रति लीटर,कोलकाता में पेट्रोल 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.18 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे की गिरावट के बाद  73.70 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
राजधानी दिल्ली में डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 64.90 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में डीजल 33 पैसे की गिरावट के साथ 68.06 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 66.82 रुपये प्रति और चेन्नई में डीजल 34 पैसे की गिरावट के साथ 68.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 53.30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 1.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 62.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *