नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर, मुंबई और चेन्न्ई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती है, जबकि कोलकता में सात पैसे प्रति लीटर दाम कम किए गए हैं। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किय गया है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आईओसी) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 72.69 रुपये, 78.34 रुपये, 75.37 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 66 रुपये, 69.17 रुपये, 68.19 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दो फीसदी से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है। इसमें ब्रेंड क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।