दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 22 पैसे हुआ सस्ता
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 70.18 रुपये, 75.88 रुपये, 72.44 रुपये और 72.90 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना होगा। वहीं चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 64.17 रुपये, 67.28 रुपये, 66.09 रुपये और 67.88 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।
पेट्रोल में 17-18 पैसे और डीजल में 16-17 पैसे की कटौती
ऑयल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की कटौती की है। वहीं, मुंबई और चेन्नई में भी क्रमश: 16 पैसे और 18 पैसे की कटौती की। इसी तरह दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 16 पैसे की कटौती की है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 70.18 रुपये, 75.88 रुपये, 72.44 रुपये और 72.90 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना होगा। वहीं चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 64.17 रुपये, 67.28 रुपये, 66.09 रुपये और 67.88 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में उतार-चढ़ाव जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई में सीमित दायरे में कारोबार होते हुए देखा गया। ब्रेंट क्रूड में 61.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड में 52 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है।