पर्थ स्कॉर्चर्स ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के साथ किया करार

0

पर्थ, 30 सितंबर (हि.स.)। पर्थ स्कॉर्चर्स ने गुरुवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2021-22 सीजन के लिए न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के साथ करार किया है।

टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक मुनरो लगातार दूसरे बीबीएल सत्र के लिए पर्थ से जुड़े हैं। मुनरो का पर्थ के साथ पहला सीजन शानदार था। चोट के कारण एक मैच चूकने के बावजूद, वह लीग के पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 31.64 की औसत से 443 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए। जनवरी में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

कॉलिन मुनरो ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “मैं इस तरह के एक सफल क्लब में लौटने को लेकर रोमांचित हूं, मुझे पिछले सीजन में स्कॉर्चर्स के साथ अपना समय पसंद आया। पिछले सीजन में बायो बबल्स में बिताया गया समय काफी बेहतर रहा, इसने मुझे दोबारा पर्थ टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला और मुझे लड़कों के साथ घर जैसा महसूस हुआ।”

बता दें कि स्कॉर्चर्स की टीम 8 दिसंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बीबीएल 11 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यह पांच साल में पहली बार है, जब स्कॉर्चर्स की टीम पर्थ में अपना अभियान शुरू कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *