हनुमान मंदिर को बचाने के लिए चांदनी चौक में मानव-श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, 28 नवम्बर (हि.स.)। वर्ष 1947 में बने चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंदिर को बचाने के लिए शनिवार को भारी संख्या में लोगों ने मानव-श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व नवयुवक बजरंगी सेवा संगठन ने किया।

मंदिर के पुजारी पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि मैं यहां पिछले 45 साल से मंदिर की सेवा में लगा हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मंदिर तोड़े जाने को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सौंदार्यीकरण के लिए 2016 एवं 2018 में बनाए गए आर्किटेक्ट प्लान में भी मंदिर से संबधित कोई जिक्र नहीं था और न ही मंदिर तोड़ने की योजना थी। उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते मंदिर तोड़ने की योजना बना रहे हैं, जिनका मंदिर से कोई लेना देना नहीं है।

मानव-श्रृंखला में शामिल लोगों ने मंदिर तोड़े जाने की वजह चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव को माना है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस हनुमान मंदिर को बचाने के लिए अब चांदनी चौक के लोग और व्यापारी साथ आ गए हैं। इस मंदिर को हम लोग तोड़ने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारी भावना और आस्था से जुड़ा है। फिर चाहे इसके लिए अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *