लंबित मामलों के निपटारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम

0

जमानत, अग्रिम जमानत और एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में केस को ट्रांसफर करने की याचिका पर अब सिंगल जज की बेंच सुनवाई करेगी



नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने नया नियम बनाया जिसके तहत जमानत, अग्रिम जमानत और एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में केस को ट्रांसफर करने की याचिका पर अब सिंगल जज की बेंच सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट रुल्स 2013 में संशोधन करते हुए नया नियम बनाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सुप्रीम कोर्ट के लिए चार नए जजों की नियुक्ति की हरी झंडी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दो नए कोर्टरुम भी बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब तक सुप्रीम कोर्ट में 15 कोर्टरुम थे। नए नोटिफिकेशन के जरिये नए कोर्टरुम का नंबर कोर्ट नंबर 16 और कोर्ट नंबर 17 के रुप में होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *