कैंबरीज एनालिटिका : फेसबुक पर पांच अरब डॉलर का जुर्माना

0

कैंबरीज एनालिटिका के मुखिया एलक्जेंडर निक्स निलंबित हैं। अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को बेगुनाह होने की सफाई में सबूत मांग चुकी है। 



लॉस एंजेल्स, 13 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी नियामक बोर्ड ने शुक्रवार को कैंबरीज एनालिटिका मामले में फेसबुक पर डाटा नियमों में कोताही बरतने के आरोप में पांच अरब डॉलर का जुर्माना किया है। हालांकि फेसबुक और कैंबरीज एनालिटिका के प्रबंध मंडल ने खुद को निर्दोष बताया है। दोंनों के प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

कैंबरीज एनालिटिका के मुखिया एलक्जेंडर निक्स निलंबित हैं। अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को बेगुनाह होने की सफाई में सबूत मांग चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक राजनीतिक सलाहकार ग्रुप  ‘कैम्बरीज एनालिटिका’ से आठ करोड़ सत्तर लाख फेसबुक यूजर का डाटा हासिल किया था। मार्च 2018 में इसका खुलासा होने पर दुनियाभर हल्ला मचा था। इसके बाद फेसबुक और कैंबरीज एनालिटिका के खिलाफ यह आरोप लगा था कि इस डाटा का उपयोग अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव और ब्रेक्सिट मामलों को प्रभावित किए जाने की मंशा से किया गया।

अमेरिकी नियामक बोर्ड के सामने बड़ा मुद्दा था कि फेसबुक यूजर्स के डाटा संरक्षण की गारंटी और कड़े नियमों के बावजूद कैंबरीज एनालिटिका को यह डाटा कैसे मिला ? बोर्ड ने तीन-दो से फैसला सुनाया है। इस मामले में रिपब्लिकन ने पक्ष में और डेमोक्रेट ने विपक्ष में मत दिए। फेसबुक ने सन 2011 में अपने यूजर्स को डाटा नियमों को कड़ाई से पालन किए जाने की गारंटी दी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *