घाटी में हालात सामान्य, दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले

0

रविवार को आंशिक रूप से दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले। सड़कों पर रेहड़ी फड़ी वालों की संख्या ज्यादा देखी गई।



श्रीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में रविवार को भी पहले की तरह प्रतिबंध हटा लिए गए, मगर कुछ संवेदनशील स्थानों पर अभी भी प्रतिबंध लागू हैं। रविवार को आंशिक रूप से दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले। सड़कों पर रेहड़ी फड़ी वालों की संख्या ज्यादा देखी गई। इस सबके बीच रविवार की छुट्टी होने के चलते स्कूल, कालेज सब बंद रहे। सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी शांतिपूर्ण ही रही। सड़कों पर निजी वाहन भी बड़ी संख्या में नज़र आए। इस दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। कश्मीर घाटी में फिलहाल मोबाइल, इंटरनेट तथा ब्राडबैंड सेवा बंद है जबकि कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है।

दूसरी तरफ जम्मू सहित उधमपुर, सांबा, रियासी, कठुआ जिलों में स्थिति नियंत्रण में तथा शांतिपूर्ण बनी हुई है। यहां पर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा हर प्रकार का यातायात सामान्य रूप से खुला है जबकि मोबाइल इंटरनेट फिलहाल बंद है। इसी बीच राजौरी, पुंछ, डोडा किश्तवाड़ में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। इन जिलों में भी मोबाइल तथा मोबाइल इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद है। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षबलों के जवान सतर्क हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *