अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता को लेकर ऊहापोह में तालिबान, विस्फोट कर बनाया दबाव

0

अशरफ़ गनी इसलिए भी जल्दी में हैं कि अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव में वह दूसरी पारी के लिए मैदान में हैं।



लॉस एंजेल्स, 08 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान शांति वार्ता में ऊहापोह की स्थिति के चलते तालिबान ने मंगलवार को काबुल में पुलिस स्टेशन के सम्मुख आत्मघाती कार विस्फोट से 14 लोगों की जान लेने के साथ 145 लोगों को घायल कर एक बार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी को सकते में डाल दिया है।

पिछले शनिवार को अशरफ़ गनी ने अमेरिकी जलमय ख़लीलजाद और तालिबानी नेताओं के बीच सातवें दौर की वार्ता के बाद दोहा में हुई बातचीत के बाद यह विश्वास व्यक्त किया था कि उनका एक 15 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल दो सप्ताह में यूरोपीय नगर ओसलो में तालिबानी प्रतिनिधियों से मिलेगा। इसकी घोषणा अफ़ग़ानिस्तान के पीस मंत्री सलाम रहीम ने ख़ुद की थी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद मुजीबुल्ला ने यह कह कर उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया कि बातचीत में सभी वर्गों के प्रतिनिधि होंगे और बातचीत अफ़ग़ानिस्तान मुद्दों पर सीमित होगी।

अशरफ़ गनी इसलिए भी जल्दी में हैं कि अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव में वह दूसरी पारी के लिए मैदान में हैं। उनके ख़िलाफ़ 17 उम्मीदवार हैं और अगले रविवार से चुनाव अभियान का जनता के सामने एक स्पष्ट संदेश देने को उत्सुक हैं कि सरकारी प्रयासों से तालिबान से उनका सम्पर्क बना हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस ऊहापोह की स्थिति को तोड़ने के इरादे से अमेरिकी वार्ताकार जलमय ख़लीलजाद को ट्वीट कर करना पड़ा। वह पिछले एक सप्ताह से काबुल में हैं। उनकी अशरफ़ गनी से इस दौरान चार बार मुलाक़ात हो चुकी है।

इस बीच तालिबान ने अमेरिका को भरोसा भी दिलाया है कि वह अफ़ग़ानिस्तान की सरज़मीं को अलकायदा और अन्य आतंकवादी गुटों की शरण स्थली नहीं बनने देगा तथा अमेरिकी ठिकानों पर आतंकवादी हमलों की सुरक्षा की गारंटी देगा। इसके बदले में अमेरिका अपने 14000 सैनिकों को चरणबद्ध ढंग से हटा लेगा। बताया जाता है कि तालिबान ने सुरक्षा की गारंटी दी है और अमेरिका ने भी अपनी सेनाओं के स्थितिमूलक ढंग से हटाए जाने का प्रस्ताव किया है। तालिबान यह चाहता है कि उसे सेना की वापसी का टाइम टेबल मिले। टाइम्स के अनुसार जनरल जोसेफ़ एफ डैन्फ़र्ड काबुल पहुंच चुके हैं और अमेरिकी प्रतिनिधि तथा जनरल ट्रम्प प्रशासन के लगातार सम्पर्क में हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *