इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का पाकिस्तान में सीरीज न खेलना हमारे लिए सबक : रमीज राजा
लाहौर, 21 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का पाकिस्तान में सीरीज नहीं खेलने का फैसला उनके लिए सबक है और अब वे सिर्फ अपने हित की ही सोचेंगे।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले एकदिनी से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द करने का फैसला किया, इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सुरक्षा कारणों से सोमवार को महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों का पाकिस्तान दौरा स्थगित कर दिया।
रमीज राजा ने कहा,”मैं इंग्लैंड की वापसी से बहुत निराश हूं लेकिन उनसे इसी की उम्मीद थी क्योंकि यह पश्चिमी ब्लॉक एकजुट हो जाता है और एक-दूसरे का समर्थन करने की कोशिश करता है। इसलिए आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। हममें थोड़ा गुस्सा है,क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम जिस खतरे का सामना कर रही थी, उसके बारे में जानकारी साझा किए बिना ही भाग गई।”
उन्होंने आगे कहा, “अब, इंग्लैंड से भी यही उम्मीद थी, लेकिन यह हमारे लिए एक सबक है क्योंकि जब हम इन देशों का दौरा करते हैं तो हम सख्त क्वारंटाइन से गुजरते हैं और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं, लेकिन इसमें एक सबक है। यानी अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जहां तक हमारे हित में है।”
पाकिस्तान में क्रिकेट के बारे में आगे बात करते हुए, राजा ने कहा,”हमारी दिलचस्पी यह है कि हमारे देश में क्रिकेट नहीं रुकेगा और अगर क्रिकेट बिरादरी एक-दूसरे का ख्याल नहीं रखेगी तो इसका कोई मतलब नहीं है। न्यूजीलैंड, फिर इंग्लैंड, अब हमारे पास वेस्टइंडीज श्रृंखला है जो हिट भी हो सकती है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड – सभी एक ब्लॉक है। हम किससे शिकायत कर सकते हैं? हमने सोचा कि वे हमारे अपने थे लेकिन उन्होंने हमें स्वीकार नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा,”हमें अपनी क्रिकेट अर्थव्यवस्था में सुधार और विस्तार करना होगा ताकि ये देश हमसे खेलने में रुचि बनाए रखें। यह हमारे हित में भी है ताकि हमारे खिलाड़ियों को बेहतर वेतन मिले और हमारा अधिक सम्मान हो। वे पीएसएल में आते हैं जहां वे घबराए या थके हुए नहीं होते हैं लेकिन सामूहिक रूप से पाकिस्तान के प्रति उनकी एक अलग मानसिकता होती है।”
राजा ने कहा कि उनकी टीम को अब आगामी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी सारी निराशा को दूर करना होगा।