लाहौर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों को पत्र लिखकर देश में टेस्ट मैच खेलने से इनकार करने का वैध कारण पूछा है।
पीसीबी ने बीसीबी को एक ई-मेल लिखा है, जिसमें बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका ने हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। बोर्ड ने बांग्लादेश को यह भी याद दिलाया है कि यह श्रृंखला पिछले साल दिसम्बर से आईसीसी की फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) सूची में है।
पीसीबी ने यह भी लिखा है कि आईसीसी अपने अधिकारियों को सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा और अनुमोदन के लिए देश में भेजता है,जिसकी रिपोर्ट के बाद ही किसी भी श्रृंखला को हरी झंडी मिलती है।
पीसीबी ने मेल में आगे लिखा है कि वर्ष 2017 के बाद से आईसीसी पाकिस्तान में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं की निगरानी के लिए मैच अधिकारियों की पांच टीमों को पाकिस्तान भेज चुका है।
पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें मंगलवार और गुरुवार को बीसीबी से एक ईमेल प्राप्त हुआ, हमने उन्हें जवाब दिया है। जाहिर है, यह श्रृंखला उन दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट की आवश्यकता है। इसके अलावा, यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा है। आईसीसी भी इसमें एक हिस्सेदार है।”
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, हमने दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है कि पाकिस्तान किसी भी अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश जितना ही सुरक्षित है और हमें यह जानना होगा कि बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को यहां क्यों नहीं भेजा।”
इससे पहले, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य पाकिस्तान में टी-20 खेलना है। उन्होने कहा कि हमारा प्राथमिक प्रस्ताव है कि छोटी अवधि में तीन टी 20 मुकाबले खेले जाएं ताकि खिलाड़ी और टीम प्रबंधन स्थिति का सही आकलन कर सके।”
यदि बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान दौरे को मंजूरी दे दी तो बांग्लादेशी टीम वर्ष 2009 के बाद दूसरी टीम होगी,जो पाकिस्तान का दौरा करेगी। इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में, श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गई थी, तभी आतंकवादियों ने उनकी बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। उस हमले में आठ लोग मारे गए थे और सात श्रीलंकाई खिलाड़ी और कर्मचारी घायल हुए थे।