भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू करना चाहते हैं: एहसान मनी

0

हम भारत के साथ सभ्य और गरिमापूर्ण तरीके से द्विपक्षीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करना चाहते हैं।”



लाहौर, 14 जून (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली पर जोर दिया है।
एक पाकिस्तानी अखबार से बातचीत में मनी ने कहा, ” हम भारत के साथ सभ्य और गरिमापूर्ण तरीके से द्विपक्षीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करना चाहते हैं।”
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच कई टूर्नामेंट में भिड़त होती रही है।
मनी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम नवंबर में भारत में आईसीसी वूमेन चैंपियनशिप के मैच खेलेगी। उन्होंने बताया कि वे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी भी करेंगे।
मनी ने कहा, “हम सितंबर में पहले संस्करण के दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करेंगे। फिर हमारी टीम अक्टूबर/नवंबर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होगी। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मुकाबलों में कई मुकाबले दिन-रात के होंगे।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *