कुशीनगर, 12 जनवरी(हि.स.)। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान के लिए एयरलाइन कम्पनियों व एयरपोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के बीच वार्ता का दौर शुरू हो गया है।
एयरपोर्ट से घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ हेलीकाप्टर सेवा भी शुरू करने की तैयारी है। कम्पनियों से अभी अनौपचारिक बातचीत चल रही है। डीजीसीए से उड़ान का लाइसेंस मिल जाने के बाद आधिकारिक रूप से कार्रवाई आगे बढ़ेगी। उड़ान के लिए इच्छुक कम्पनियों में एयरलाइन सेवा प्रदाता कम्पनी स्पाइस जेट, इंडिगों, टर्बो जेट समेत हेलीकाप्टर सेवा प्रदाता कम्पनी पवन हंस का नाम उभरकर सामने आया है।
एएआई ने घरेलू उड़ान के लिए पूर्व में लखनऊ-कुशीनगर-बोधगया रुट की घोषणा की थी। हेलीकाप्टर सेवा के लिए बौद्ध सर्किट के श्रावस्ती-कपिलवस्तु-लुम्बनी-कुशीनगर रुट की बात चली थी।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार घरेलू उड़ान के लिए अभी कई रुट का चयन होना बाकी है। दूसरी तरफ इंटरनेशनल उड़ान के लिए श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड के राजनयिकों ने रुचि दिखाई है। श्रीलंका से कोलंबो-कुशीनगर उड़ान फाइनल है। किन्तु म्यांमार व थाईलैंड की सरकार और वहां के विमानन कम्पनियों के साथ एएआई की वार्ता अभी आगे नहीं बढ़ी है। एयरपोर्ट से भूटान व जापान के हवाईअड्डों से भी उड़ान प्रस्तावित है। एयरलाइन कम्पनियों से उड़ान के लिए वार्ता व आधिकारिक कार्रवाई का दौर लाइसेंस फाइनल होने के बाद चलेगा।
एयरपोर्ट निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया कि कई एयरलाइन कम्पनियां सम्पर्क में हैं। लेकिन आधिकारिक कार्रवाई तभी शुरू होगी जब उड़ान के लिए लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। यहां से घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ हेलीकाप्टर सेवा भी शुरू होगी।