पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

0

दरअसल 07 दिसम्बर को   पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव होना है। चुनाव प्रचार का बुधवार को अन्तिम दिन था। शाम तीन बजे प्रचार बंद हो गया  ।



पटना ,05 दिसंबर(हि.स)।  प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान गुरुवार को पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। हंगामा इतना बढ़ गया कि
पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल 07 दिसम्बर को   पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव होना है। चुनाव प्रचार का बुधवार को अन्तिम दिन था। शाम तीन बजे प्रचार बंद हो गया  । इससे पहले पटना कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया था। करीब एक घंटा विलम्ब  से यह शुरू हुआ। एबीपी का सबसे पहले डिबेट हुआ।
इसके बाद जैसे ही  डिबेट में दूसरे लोगों ने अपनी बात रखनी  शुरू की ,  छात्र अपनी -अपनी बात रखने को लेकर उलझ गए। देखते ही देखते छात्र एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे।इसके कारण  अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंच से छात्रों को शांत रहने का आग्रह किया जाता रहा लेकिन, छात्र एक दूसरे को दौड़ा- दौड़ा कर मार रहे थे। इससे पूरे कार्यक्रम में हंगामा मच   गया। स्थिति  गंभीर होने पर इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के घटना स्थल पर आने के बाद हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए तब फिर प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हुआ। प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान आचार संहिता के उल्लघंन का भी मामला सामने आया। बहरहाल पटना विवि प्रशासन की ओर से इस मामले में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *