मुंगेर हिंसा के बाद डीएम-एसपी पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने दोनों को हटाया
मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, एसपी-एसडीओ कार्यालय में तोड़फोड़, थाने पर पथराव, गांड़ियां फूंकी निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे जांच घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी एडीजी मुख्यालय ने कहा, मामले की जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी
पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मुंगेर में हिंसा भड़कने के बाद चुनाव आयोग ने वहां के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। दरअसल मुंगेर में दो दिन पहले मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी। इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के दो दिन बाद गुरुवार को फिर से शहर में हिंसा भड़क गई।
मुंगेर में एक दिन पहले बुधवार को वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी लेकिन गुरुवार को सुरक्षा बलों के जाते ही लोग इकट्ठा होने लगे। युवाओं ने जमकर बवाल किया।आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिस थानों को निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी की। बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी। नारेबाजी करते हुए एसपी लिपि सिंह के दफ्तर को भी निशाना बनाया। पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका। एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी और थाने पर पथराव किया। युवाओं की टोली शहर में प्रदर्शन करते हुए पूरबसराय ओपी पहुंची। वहां ओपी के सामने खड़ी पुलिस की जीप फूंक डाली। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाया जा सका।
हालांकि, उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला मुंगेर में लगातार भड़क रही हिंसा के बाद लिया है। घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी है। मुंगेर में नए डीएम और एसपी की तैनाती की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने फायरिंग का आरोप पुलिस पर लगाया है और लगातार वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे। मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई थी। बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी। इस मुद्दे को चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हालात बिगड़े, फिर पुलिस ने कार्रवाई कीः जितेंद्र कुमार
एडीजी पुलिस मुख्यालय, जितेंद्र कुमार ने बताया कि गोलीकांड की जांच सीनियर पुलिस अधिकारियों से कराई जा रही है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हालात बिगड़े थे। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी लेकिन हालात क्यों बिगड़े, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।