सरकार बिहार से बाहर पढ़ रहे बच्चों को अभी बिहार नहीं लाएगी
पटना, 23 अप्रैल (हि. स.) ।कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन का पालन सख्ती से करते हुए बिहार सरकार राज्य के बाहर राजस्थान के कोटा समेत अन्य राज्यों में पढ़ने वाले किसी भी छात्र को इस बीच बिहार नहीं लाएगी। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा पूछे जाने के बाद अपना जवाब हाईकोर्ट में दायर किया है । सरकार ने उसमें कहा है कि अभी वर्तमान समय में अगर किसी भी छात्र को जो बिहार से बाहर किसी भी प्रदेश में रहकर पढ़ रहे हैं उन्हें बिहार लाया जाता है तो यह केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन माना जाएगा।सरकार का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में बाहर के प्रदेशों में पढ़ रहे बिहारी छात्रों को लाना सुरक्षात्मक दॄष्टिकोण से उचित प्रतीत नहींं होता है। यह राज्य सरकार के बस की बात नहीं है।अगर सरकार ऐसा करती है तो यह केंद्र सरकार की एडवाइजरी और नॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। इतना ही नहीं अगर राज्य सरकार दूसरे प्रदेशों में पढ़ रहे बच्चों को बिहार लाती है तो संभव है कोरोना वायरस का प्रकोप और बढ़ जाए क्योंकि जब तक अन्य प्रदेशों से लाए गए सभी बच्चों की जांच नहीं होती तो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यह उचित नहीं होगा कि बिना जांच के उन बच्चों को उनके परिवार के पास भेजा जाए। इतना ही नहीं बाहर के प्रदेशों से लाए गए बच्चों की संख्या कितनी है कि उन्हें क्ववारेंटाइ करने के लिए भी जगह का काफी अभाव हो जाएगा ।सरकार को इससे काफी परेशानी भी होगी। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने बाहर के प्रदेशों में पढ़ रहे बच्चों को बिहार लाने से स्पष्ट इंकार करते हुए अपना जवाब हाईकोर्ट को दिया है।