पटना जिले में 10 तारीख से सात दिन के लिए फिर संपूर्ण लॉकडाउन

0

पटना, 08 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने सभी जिले के डीएम को जिलों की जरूरत और गंभीरता के अनुसार प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया है।  पटना जिले  में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला लिया गया है।  पटना के डीएम कुमार रवि ने  बुधवार को  आदेश जारी करते हुए कहा कि  पटना जिले में  10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन  रहेगा  ।  भागलपुर, पूर्वी चंपारण, सीवान और किशनगंज  में  भी 5 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा  की जा चुकी है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना के डीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में 7 दिनों के लिए पटना में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया । बता दें कि बुधवार को  जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के  749 नए मामले सामने आये हैं। पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए  संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 13,274 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *