जांच के डर से पटना की मस्जिद में छिपे 12 विदेशी पुलिस गिरफ्त में

0

पटना, 23 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना की एक मस्जिद में छिप कर बैठे 12 विदेशियों को पटना पुलिस ने सोमवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उनको जांच के लिए पुलिस पटना पीएमसीएच में ले गई है। मामला पटना के भीड़भाड़ वाले कुर्जी इलाके का है जहां  गेट नंबर 74 के पास स्थित मस्जिद में ये सभी लोग छिप कर बैठे हुए थे।
आसपास के मोहल्ले वालों ने  सूचना मिलते ही इसका विरोध और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस आई जिसके बाद 12 विदेशियों को अपनी कस्टडी में लेकर उनको जांच के लिए पीएमसीएच ले गई है। पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है।  जानकारी के मुताबिक मस्जिद में छिपे लोग तुर्किस्तान आए थे।पुलिस का कहना है कि ये लोग अक्सर पटना आते रहते हैं। जनवरी में ही ये लोग पटना आए थे। इनके पास वीजा और पासपोर्ट सही है।
मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन लोगों
ने अपनी मेडिकल जांच नहीं करवायी है। सोमवार की सुबह में ये सभी ई- रिक्शा से मस्जिद पहुंचे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *