पटना में रंगदारी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर दिनदहाड़े बमबाजी
पटना,19 जुलाई (हि.स.)। कोरोना काल में पटना में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर रविवार की सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन लिमिटेड के साइट पर बाप-बेटा गैंग ने गोलीबारी और बमबाजी की और रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
यह घटना पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरासत गांव के पास की है। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की । दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा बम भी मिला है। गोलीबारी और ब बाजी में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
बाप बेटे गिरोह ने मांगी रंगदारी
नौबतपुर और बिहटा में बाप मनोज और बेटा मानिक गिरोह ने अपना आतंक फैला रखा है लेकिन, पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है जबकि दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की नजरों में दोनों कुख्यात अपराधी हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बाप-बेटे व्हाट्सअप्प नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगते हैं । दोनों व्हाट्सअप्प कॉल कर
रंगदारी मांगते हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन लिमिटेड को बाप तो कभी बेटा कॉल करके 50 लाख की रंगदारी मांग रहे
थे। पहली किस्त में कम से कम 10 लाख रुपए देने के लिए वे दबाव बना रहे थे लेकिन जब रंगदारी की
रकम नहीं दी गई तो रविवार को बदमाशों ने साइट पर जाकर उत्पात मचाया और फायरिंग की। इसके पहले भी 1 जुलाई को दहशत
पैदा करने के लिए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग की थी । बताते चलें कि कंपनी बिक्रम से अमहरा वाया अराप-सरासत सड़क का निर्माण करा रही है। कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि बार-बार बदमाश रंगदारी के लिए फोन किये जा रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन, पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की थी। इसके कारण ही उनका मनोबल बढ़ गया है ।