पटना, 22 दिसम्बर (हि.स.)। फुलवारी शरीफ में शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।इस सिलसिले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और 200 लोग हिरासत में हैं। शरारती तत्व किसी प्रकार का कोई अफवाह नहीं फैला सके इसलिए एक हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों को प्रशासन ने सर्विलांस पर ले लिया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी चल रही है। वहां स्थिति अब भी तनावपूर्ण है।
शनिवार को बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिसंक झड़प और गोलीबारी में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इनमें से आठ लोगों को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करया गया है , जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। इस घटना के बाद से फुलवारी शरीफ का चप्पा- चप्पा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इसके बाद भी संगतपर और टमटम पड़ाव पर स्थिति तनावपूर्ण है। हिसंक झड़प में जख्मी हुए लोगों के परिजन इस पूरी घटना के लिए पुलिस को जिम्मेवार बताते हुए कहते हैं कि समय पर पुलिस सख्त कदम उठा लेती तो ऐसा कुछ नहीं होता। शनिवार की घटना से यहां पर रहने वाले ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। फिरोज कहते हैं कि पूरे मामले की सूचना एक दिन पहले ही पुलिस को दी गई थी मगर पूरी सूचना लेने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
ऐसी घटना फिर से नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने एक हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों को सर्विलांस पर ले लिया है। इसके साथ-साथ लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर फुलवारीशरीफ से जुड़ी हुई कोई घटना को बढ़ा -चढ़ा कर शेयर नहीं करें। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ,एसएसपी गरिमा मलिक समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने फुलवारीशरीफ का दौरा कर पूरे मामले की जानकारी ली । मौके पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स ,वज्र वाहन और दमकल अभी भी तैनात है।