कांग्रेस ने तेजस्वी को सीएम पद का दावेदार मानने से किया इंकार

0

महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद चुने हुए विधायक करेंगे। गोहिल ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को अपना व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ना होगा अन्यथा सभी के लिए मुश्किल हो जायेगी।



पटना, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल रविवार को पटना पहुंचे. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में  पत्रकारों से बात करते हुए  गोहिल ने भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद चुने हुए विधायक करेंगे। गोहिल ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को अपना व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ना होगा अन्यथा सभी के लिए मुश्किल हो जायेगी। इससे पहले गोहिल के सदाकत आश्रम पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
जदयू के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू दो विचारधारा की सरकार है। दो विचारधारा वाली सरकार राजनीति के लिए ठीक नहीं है । गोहिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव  में मिली हार की मैंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था लेकिन, सोनिया गांधी ने पुनः अगर मुझे ये जिम्मेदारी दी है तो मेरा प्रयास होगा कि हर हाल में बिहार में कांग्रेस की सीटों में इजाफा कर सकें । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 की स्ट्रेटिजी बनाएंगे ।  राजद की ओर से  तेजस्वी को सीएम पद का दावेदार बताये जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजद का आंतरिक फैसला है  ।  . कांग्रेस को इससे कोई लेना देना नहीं है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *