नीतीश ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों से कहा-अपराधियों में कानून का भय सुनिश्चित करें

0

पटना, 28 नवंबर (हि.स)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार अपने आवास पर लॉ एंड आर्डर को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधिकारियों को हर हाल में प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का निर्देश दिया। नीतीश कुमार ने वरीय अधिकारियों को दो टूक कहा कि बहानाबाजी नहीं चलेगा। हर हाल  में राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए जो भी आवश्यक कदम हो उसे उठायें, लेकिन अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इस दिशा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जा सकती है।
जांच के लिए टीम बनाने का दिया निर्देश
सीएम नीतीश कुमार  प्रदेश में छोटी बड़ी घटनाओं के लिए जांच टीम के गठन करने का भी निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि घटना के तत्काल बाद इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर उसके खिलाफ चार्जशीट दायर किया जाए। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने रात्रि गश्ती को और तेज करने का भी निर्देश दिया। नीतीश ने बैठक में साफ साफ कहा जो लोग इसके प्रति लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अब हर थाने में होगी सरकारी राशि
अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाने में स्टेशनरी और अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।सीएम ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाएं कि थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे। इसके साथ ही थाना महिलाओं के लिए शौचालय, स्नानघर की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही थाना में आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था हो।खुफिया तंत्र मजबूत करें
सीएम ने कहा कि थाना का खुफिया तंत्र को मजबूत करें और लैंड लाइन फोन की व्यवस्था को भी दुरुस्त करें। इसके साथ ही विशेष शाखा और खुफिया विभाग को कहा कि वे अपना तंत्र को मजबूत करें। पुलिस के साथ समन्वय बनाकर हर हाल में क्राइम को रोकने की दिशा में काम करें। सीसीटीवी लगाने की जहां पर लगवाने की जरुरत हो वहां लगवायें और जो पहले से लगे हुए हैं उसको ठीक करवायें।
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *