सीटों को लेकर लोजपा ,जदयू और भाजपा में तकरार तेज

0

पटना, 02 अक्तूबर (हि.स.)। बिहार में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद से एनडीए में तकरार  तेज हो गयी है। शुक्रवार को लोजपा ने सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय  को भ्रष्टाचार का पिटारा कहते हुए  इसपर कई सवाल खड़े कर दिए। इससे एनडीए में खटास बढ़ गयी है। इधर, सीटों पर तालमेल को लेकर जदयू और भाजपा के बीच शुक्रवार को भी बात नहीं बनी। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस दिल्ली वापस लौट गये हैं। अब इस मामले पर अन्तिम फैसला दिल्ली में होगा।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच सीट शेयरिंग का मामला अब भी फाइनल नहीं हुआ है। इसको लेकर पटना में पिछले दो दिनों से जदयू और भाजपा नेताओं के बीच बैठक चल रही थी। इस बीच  लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से बात होनी है। इसके बाद शनिवार की शाम 5 बजे एलजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली में होगी। 12 जनपथ पर स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में होने वाली यह  बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में ही अन्तिम फैसला लिया जायेगा। इसमें एनडीए गठबंधन से लेकर सीट शेयरिंग जैसे हर मुद्दे पर चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव से पहले होने वाली यह आखिरी बैठक होगी। इस बीच सूत्र बताते हैं कि जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ चिराग पासवान की  होने जा रही मीटिंग में यह साफ हो जाएगा लोजपा एनडीए में रहेगी या बाहर जाएगी।
दरअसल भाजपा  चाहती है कि 4 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले सभी दलों में सहमति बन जाए, ताकि प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकें। इसको लेकर जदयू के साथ भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस और भूपेन्द्र यादव बिहार में कैंप किए हुए थे। लेकिन, बात नहीं बनने पर शुक्रवार को देवेन्द्र फड़नवीस और भूपेन्द्र यादव दिल्ली लौट  गए। सूत्रों का कहना है कि अब इसपर अन्तिम फैसला दिल्ली में होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *