पठानकोट में मिले आतंकी हमले के इनपुट, हाई अलर्ट जारी

0

पठानकोट एयरबेस क्षेत्र में नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अस्पतालों में बेड खाली करवा दिए गए हैं।



चंडीगढ़,11 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के सीमावर्ती जिला पठानकोट में आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पठानकोट एयरबेस क्षेत्र में नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अस्पतालों में बेड खाली करवा दिए गए हैं। जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। किसी भी प्रकार से हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों समेत प्रशासन एवं पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार गत दिवस पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गिरफ्तार किये गए नौ खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने एक हिटलिस्ट बनाई है, जिसमें कईं बड़े नेताओं एवं धार्मिक हस्तियों के नाम हैं।
आतंकवादी गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील पठानकोट में सर्च मुहिम में एक हजार से ज्यादा जवानों में एसएमजी,स्वाट एवं पंजाब पुलिस के जवान एवं अधिकारी पहुंच चुके हैं। आने वाले तीन दिनों तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन पठानकोट शहर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा। सुरक्षा बलों को उनके ठिकाने तक पहुंचाने के लिए स्कूल बसों का प्रबंध किया गया है। जिला प्रशासन ने सरकारी विभागों को भी अलर्ट किया हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *