पटना, 07 दिसम्बर (हि.स.)। पटना रिंग रोड का निर्माण एक माह में शुरू हो जायेगा। एक दिन पहले यह निर्देश पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने दिया है। करीब डेढ़ हजार करोड़ बनने वाले रिंग रोड का काम दो चरणों में होगा। 137.5 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में छह लेन सड़कें बनेंगी। साथ ही गंगा नदी पर दो नये पुल भी बनाये जायेंगे। इस अहम परियोजनाओं के निर्माण की जमीनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किलोमीटर लंबी 6 लेन सड़क निर्माण की निविदा तीन माह पहले अगस्त में ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जारी हो चुका है। अगले 24 महीने में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य है। इसके निर्माण पर 823 करोड़ की लागत आयेगी। यह सड़क पटना रिंग रोड में बिहटा के पास कन्हौली से प्रारम्भ होकर सदीसोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना-मसौढ़ी पथ पर लखना के निकट पार कर एसएच 78 के रामनगर तक जायेगी। इस सड़क के निर्माण से आरा और बिहटा की ओर से आने वाली गाड़ियों को पटना में प्रवेश किये बगैर गया, जहानाबाद और मोकामा होकर भागलपुर और उत्तर बिहार जाने के लिए सुलभ मार्ग उपलब्ध होगा। साथ ही पटना में भी लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा पटना रिंग रोड के अंतर्गत रामनगर से आगे दीदारगंज में निर्माणाधीन गंगा पुल तक इसे हरित मार्ग से जोड़ने की योजना है। इसके साथ ही रिंग रोड के 70 किलोमीटर के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है। बाकी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है।
तीन माह पहले निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही निर्माण में और तेजी लाने के साथ ही आवश्यक भू-अर्जन को शीघ्र पूरी करने का निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने अफसरों से कहा था कि पटना रिंग रोड जिस स्थान पर एनएच या एसएच से मिलेगा उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेट करके बनाया जाए ताकि जाम की समस्या नहीं रहे। साथ ही सभी जंक्शनों पर फ्लाई ओवर बनाने का भी निर्देश दिया।
14 किलोमीटर जमीन अधिग्रहण के लिए केंद्र देगा 800 करोड़
पटना रिंग रोड के रामनगर-कच्ची दरगाह सेक्शन के 14 किलोमीटर हिस्से के लिए अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जमीन अधिग्रहण मद में खर्च होने वाली राशि भी उपलब्ध कराएगा। 14 किलोमीटर हिस्से की सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। इसपर 800 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।
बिहटा से शुरू होकर कन्हौली में आकर मिलेगा रिंग रोड
पटना रिंग रोड बिहटा में बनने वाले नये अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास से शुरू होकर नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर (वैशाली), सराय, अस्तिपुर, नयागांव, दिघवारा (सारण), शेरपुर होते हुए कन्हौली में आकर मिलेगा। इस परियोजना का काम मुख्य तौर पर दो चरणों में हो रहा है। रिंग रोड के बन जाने से पटना को जाम से राहत मिलने के साथ ही उत्तर बिहार से आने वाली गाड़ियों को राजधानी पटना में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, गया, जमूई से उत्तर बिहार जाने वालों को सहूलियत होगी।