मेलबर्न, 29 दिसम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने साल का समापन 59 विकेटों के साथ किया। इसके अलावा कमिंस वर्ष 2019 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 99 विकेट लिये हैं, जिनमें 59 विकेट टेस्ट में, 31 विकेट एकदिनी में और 9 विकेट टी-20 में हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन है। लियोन के 40 विकेट हैं।
वर्ष 2019 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं। शमी ने 77 विकेट लिए हैं। शमी वर्ष 2019 में एकदिनी क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में एकदिनी क्रिकेट में 42 विकेट लिए हैं।
कमिंस की बात करें तो कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिये,हालांकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों की करारी शिकस्त दी और तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।